जरुरी जानकारी | विदेश मंत्री जयशंकर की यात्रा के दौरान भारत, नेपाल करेंगे बिजली समझौता: प्रचंड

काठमांडू, 22 दिसंबर प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा के दौरान भारत और नेपाल एक दीर्घकालिक बिजली समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

प्रचंड ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण के इनारुवा सबस्टेशन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि नेपाल बिजली उत्पादन के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी के पहले सप्ताह में एस. जयशंकर की आगामी नेपाल यात्रा के दौरान नेपाल और भारत के बीच एक दीर्घकालिक समझौता होगा।’’

प्रचंड की भारत यात्रा के लगभग छह महीने बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच बिजली समझौता होगा। उस समय दोनों देश सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमत हुए थे कि भारत अगले 10 साल में नेपाल से 10,000 मेगावाट पनबिजली का आयात करेगा।

हालांकि, इसको लेकर अभी औपचारिक समझौता होना बाकी है।

नेपाल पिछले कुछ समय से अपनी जलविद्युत उत्पादन क्षमता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और उसने अपनी कई बिजलीघर तैयार कर लिए हैं।

सुनसारी जिले के भोकराहा नरसिंह ग्रामीण नगर पालिका-4 में निर्मित 400 केवी का इनारुवा सबस्टेशन देश में निर्मित दूसरा सबसे बड़ा सबस्टेशन है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)