भारत ने भले ही रूस-यूक्रेन युद्ध में कूटनीतिक संतुलन बनाया, लेकिन भारतीय युद्ध के खिलाफ- नेता पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे होने पर शनिवार को कहा कि भारत सरकार भले ही दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संतुलन बनाने का प्रयास कर रही हो, लेकिन भारतीय नागरिक युद्ध के खिलाफ हैं.

P. Chidambaram

नवा रायपुर (छत्तीसगढ़), 25 फरवरी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे होने पर शनिवार को कहा कि भारत सरकार भले ही दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संतुलन बनाने का प्रयास कर रही हो, लेकिन भारतीय नागरिक युद्ध के खिलाफ हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यूक्रेन युद्ध आरंभ हुए एक साल पूरा हो गया है. भारत भले ही इस युद्ध में रूस और यूक्रेन के बीच कूटनीतिक संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय नागरिक युद्ध के खिलाफ हैं.’’ यह भी पढ़ें : Noida Godown Fire Breaks: कबाड़ गोदाम में आग लगने से दो ट्रक जले

चिदंबरम ने इस युद्ध में हजारों लोगों के मारे जाने पर दुख जताया. बीते शुक्रवार को रूस के यूक्रेन पर हमले को एक साल हो गया. इस युद्ध का अभी कोई समाधान नजर नहीं आ रहा.

Share Now

\