जलवायु परिवर्तन से लेकर खाद्य सुरक्षा तक वैश्विक मुद्दों पर समाधान प्रदान कर रहा भारत: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

नयी दिल्ली, 27 जून : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत आज जलवायु परिवर्तन से लेकर खाद्य सुरक्षा तक, पोषण से लेकर टिकाऊ कृषि तक विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर समाधान प्रदान कर रहा है. संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि आने वाला समय ‘हरित युग’ का है और सरकार इसके लिए भी हर ज़रूरी कदम उठा रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम हरित उद्योगों पर निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे हरित रोजगार भी बढ़े हैं. हरित ऊर्जा हो या फिर हरित गतिशीलता, हर मोर्चे पर हम बड़े लक्ष्यों के साथ काम कर रहे हैं.’’ मुर्मू ने कहा, ‘‘सरकार अपने शहरों को दुनिया में रहने के बेहतरीन स्थान बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है. प्रदूषण से मुक्त, साफ-सुथरे और सुविधा युक्त शहरों में रहना भारत के नागरिकों का हक है.’’ उन्होंने कहा कि विशेष रूप से छोटे शहरों और कस्बों में बीते 10 वर्षों में अभूतपूर्व निवेश किया गया है. यह भी पढ़ें : रिकॉर्ड मतदान के जरिए कश्मीर घाटी ने देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया : राष्ट्रपति

उन्होंने कहा कि सरकार ने अक्षय ऊर्जा उत्पादन की क्षमता भी कई गुना बढ़ाई है. मुर्मू ने कहा, ‘‘हम जलवायु से जुड़े लक्ष्यों को निर्धारित समय से पहले प्राप्त करके दिखा रहे हैं. ‘नेट जीरो’ के लिए आज भारत के प्रयास कई दूसरे देशों को प्रेरित कर रहे हैं.’’ राष्ट्रपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (इंटरनेशनल सोलर अलायंस) जैसी पहल पर आज रिकॉर्ड संख्या में दुनिया के देश हमारे साथ जुड़े हैं.