रामगढ़ (झारखंड), 12 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की ओर अग्रसर है।
वह यहां झारखंड के एकमात्र छावनी शहर रामगढ़ में स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर (पीआरसी) में थे। रामगढ़ राज्य की राजधानी रांची से लगभग 45 किलोमीटर दूर है।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सेठ ने पीआरसी में दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजा में भाग लेने के बाद कहा, “भारत रक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही आत्मनिर्भर बन जाएगा।”
सेठ आज सुबह पीआरसी पहुंचे, जो भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट में से एक है।
पीआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल ने उनका स्वागत किया।
एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री ने अग्निवीरों से बात करते हुए उनके बीच मिठाइयां बांटी और उन्हें दशहरा की शुभकामनाएं दीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)