Manmohan Singh Birthday 2020: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- इनकी तरह गहराई वाले PM की कमी महसूस कर रहा है भारत
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह आज 88 साल के हो गए हैं. साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म 26 सितंबर 1932 में अविभाजित पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ था.
नई दिल्ली, 26 सितंबर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) आज (26 सितंबर) 88 साल के हो गए हैं. साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म 26 सितंबर 1932 में अविभाजित पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ था.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि देश आज सिंह की तरह की गहराई वाले प्रधानमंत्री की कमी महसूस कर रहा है. राहुल ने ट्वीट किया, "भारत डॉक्टर मनमोहन सिंह की तरह गहराई वाले प्रधानमंत्री की कमी महसूस करता है. उनकी ईमानदारी, विनम्रता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं."
कांग्रेस नेता ने कहा, "उन्हें जन्मदिन की बहुत बधाई." गौरतलब है कि मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनका जन्म भारत के विभाजन से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर, 1932 को हुआ था.