देश की खबरें | ‘इंडिया फाउंडेशन’ के शौर्य डोभाल को विश्व कला एवं विज्ञान अकादमी का ‘फेलो’ नामित किया गया

नयी दिल्ली, 10 जुलाई दिल्ली स्थित ‘थिंक टैंक’ ‘इंडिया फाउंडेशन’ के संस्थापक सदस्य शौर्य डोभाल को वैज्ञानिकों, कलाकारों और विद्वानों के वैश्विक नेटवर्क-विश्व कला एवं विज्ञान अकादमी (डब्ल्यूएएएस) ने ‘फेलो’ नामित किया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘डब्ल्यूएएएस के ‘फेलो’ के रूप में शौर्य डोभाल को नामित करने का अर्थ उन्हें उन प्रतिष्ठित व्यक्तियों के समूह में शामिल करना है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली योगदान दिया है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘भारत से इसके उल्लेखनीय पूर्व सदस्यों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विक्रम साराभाई शामिल हैं।’’

अल्बर्ट आइंस्टीन, रॉबर्ट ओपेनहाइमर और जोसेफ रोटब्लाट जैसी प्रख्यात हस्तियों द्वारा स्थापित डब्ल्यूएएएस मानवता के सामने आने वाली जटिल चुनौतियों का समाधान करने के प्रति समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय ‘थिंक टैंक’ के रूप में कार्य करता है। इसमें वैज्ञानिकों, कलाकारों और विद्वानों का एक प्रतिष्ठित समूह शामिल है जो ज्ञान और सामाजिक विकास की उन्नति में योगदान देता है।

अकादमी ने उल्लेख किया कि डोभाल का योगदान नीतियों और आर्थिक विकास में सहयोग देने समेत विविध क्षेत्रों में फैला हुआ है तथा उनका नामांकन सकारात्मक परिवर्तन को बढ़ावा देने में और इस दौर के ज्वलंत मुद्दों के समाधान के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है।

डोभाल ने उन्हें नामित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘विश्व कला एवं विज्ञान अकादमी के ‘फेलो’ के रूप में नामित होना सम्मान की बात है। मैं अंतःविषयक संवाद को बढ़ावा देने तथा मानवता की बेहतरी के मकसद से स्थायी समाधान खोजने के अकादमी के मिशन में योगदान देने के लिए तत्पर हूं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)