देश की खबरें | भारत और कुवैत समग्र सहयोग बढ़ाने के लिए गठित करेंगे संयुक्त आयोग

नयी दिल्ली, चार दिसंबर भारत और कुवैत ने बुधवार को अपने विदेश मंत्रियों के स्तर पर सहयोग के लिए एक संयुक्त आयोग गठित करने का फैसला किया। यह आयोग द्विपक्षीय संबंधों के समग्र आयाम की व्यापक समीक्षा और निगरानी के लिए एक व्यापक तंत्र के रूप में कार्य करेगा।

आयोग गठित करने का फैसला विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल याहया के बीच हुई बैठक में लिया गया।

याहया अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को नयी दिल्ली पहुंचे थे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और लोगों के बीच संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में भारत-कुवैत संबंधों के समग्र आयाम की समीक्षा की।

मंत्रालय के मुताबिक दोनों मंत्रियों ने पश्चिम एशिया की स्थिति सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों मंत्रियों ने विदेश मंत्रियों के स्तर पर संयुक्त सहयोग आयोग (जेसीसी) की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)