आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढी
जमात

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 44 नये मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 647 हुई

अमरावती, 19 अप्रैल आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले आने से प्रदेश में वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर रविवार को 647 हो गयी जबकि इसकी चपेट में आने के बाद मरने वालों की संख्या 17 हो गयी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 मामले आये हैं । राज्य सरकार के अनुसार इस अवधि में 5508 मामले सामने आये हैं ।

राज्य में इस वायरस की चपेट में आने से जहां 17 लोगों की मौत हो गयी वहीं दूसरी ओर 65 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है । इस तरह राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों संख्या 565 है ।

राज्य सरकार के अनुसार अबतक प्रदेश में 26 हजार 960 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें से 26 हजार 311 में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी है ।

कुल मामलों में से कृष्णा जिले में संक्रमण के 75 मामले सामने आये हैं जबकि अकेले विजयवाड़ा में 60 मामले हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)