Arunachal Pradesh Fire Breaks: अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग में उपद्रवियों ने स्कूल की इमारत में आग लगा दी
Credit-(Pixabay)

ईटानगर, 28 जुलाई : अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की एक इमारत में आग लगा दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि लिपु बागरा गांव स्थित स्कूल परिसर की इमारत आग से जलकर खाक हो गई. इस इमारत में नर्सरी, पहली कक्षा और दूसरी कक्षा लगती हैं. यह घटना रविवार को जिला के आलो कस्बे के समीप घटी.

वेस्ट सियांग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कर्दक रीबा ने बताया, ‘‘आग की घटना पूरी तरह रहस्यमयी है. कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था और आलो स्थित अग्निशमन केंद्र को सूचित नहीं किया गया था. स्कूल के पास रहने वाले एक शिक्षक को भी घटना की जानकारी नहीं थी.’’ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण (पीडीपीपी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आलो वेस्ट के विधायक टोपिन एटे ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसकी निंदा की है. यह भी पढ़ें : नवजात की पांचों उंगलियां काटने का मामला : अस्पताल, डॉक्टर जिम्मेदार, देंगे मुआवजा

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘लिपु बागरा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं बहुत व्यथित हूं, यहां उपद्रवियों ने आधी रात को उच्च प्राथमिक विद्यालय में आग लगा दी. हालांकि मैं इस समय अपरिहार्य आधिकारिक कार्यों के कारण शहर से बाहर हूं, फिर भी मैं जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.’’