अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में प्रतिद्वंद्वी वारेन भी बाइडेन के समर्थन में आईं

करीब साढे़ चार मिनट का वीडियो संदेश जारी कर वारेन ने कहा, ‘‘जो बाइडेन ने अपनी पूरी जिंदगी जनसेवा को समर्पित की है। वह जानते हैं कि अखंडता, क्षमता और दिल से काम करने वाली सरकार लोगों की जान और जीविकोपार्जन की रक्षा करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम डोनाल्ड ट्रम्प को प्रत्येक अमेरिकी की जान और जीविकोपार्जन को खतरे में डॉलना जारी रखने के लिए बर्दाश्त नहीं कर सकते जो।’’

उल्लेखनीय है कि मैसाच्युसेट्स ने सीनेटर वारेन डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदावारी हासिल करने की कोशिश कर रही अग्रिम दावेदारों में थी लेकिन उन्होंने ‘‘सुपर मंगलवार’’ प्राइमरी चुनाव में तीसरा स्थान मिलने के बाद पिछले महीने अपने अभियान को स्थगित कर दिया था।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को अपने पूर्व उप जो बाइडेन की नवंबर 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर समर्थन किया कि और कहा कि वह अमेरिका को एकजुट कर मरहम लगा सकते हैं जो अपने कुछ स्याह पलों से संघर्ष कर रहा है।

ओबामा ने वाशिंगटन स्थित आवास पर सूट किया हुआ 12 मिनट के वीडियो संदेश को आनलाइन जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ उप राष्ट्रपति के पद पर उनका चुनाव करना मेरा सबसे बेहतर फैसला था और वे मेरे करीबी मित्र बन गए थे। मेरा मानना है कि उनमें वह सभी गुण है जो इस समय राष्ट्रपति में होने चाहिए।’’

पिछले हफ्ते उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स ने भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने और बाइडेन का समर्थन करने की घोषणा की थी। यहां तक कि उन्होंने हाल में अपने उन समर्थकों के प्रति नाराजगी जताई थी जो बाइडेन का अब भी समर्थन करने से झिझक रहे हैं।

एक साक्षात्कार में सैंडर्स ने बाइडन का समर्थन नहीं करने वाले अपने समर्थकों के रवैये को गैर जिम्मेदाराना करार दिया था और चुनाव से महज कुछ महीने पहले इस रुख के प्रति चेतावनी देते हुए कहा कि इससे राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रम्प को दोबारा जीतने में ही मदद मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)