Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर बोले अजित पवार, 'पहले रेल मंत्री ऐसे हादसों पर इस्तीफा दे देते थे अब कोई बोलने को तैयार नहीं'
अजित पवार ( Photo Credit: ANI)

नागपुर/मुंबई, तीन जून: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शनिवार को कहा कि देश ने ओडिशा रेल दुर्घटना से बड़ा हादसा पहले कभी नहीं देखा, जिसमें कम से कम 261 यात्रियों की मौत हो चुकी हैपवार ने कहा कि अतीत में ऐसे हादसे होने पर रेल मंत्री इस्तीफा दे दिया करते थे, लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा.

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पवार ने नागपुर में पत्रकारों से यह बात कहीओडिशा के बालासोर जिले में बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की भिड़ंत में कम से कम 261 यात्रियों की मौत हुई है और 650 लोग घायल हैं।

पवार ने कहा, “ओडिशा ट्रेन दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पहले देश ने इतनी बड़ी ट्रेन दुर्घटना नहीं देखी थी.यह भी पढ़े: Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष के निशाने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने मांगा इस्तीफा

रेलवे विभाग और सरकार को तत्काल इस घटना की जांच करके जिम्मेदार लोगों को खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए उन्होंने कहा, “इससे पहले जब इस तरह के हादसे होते थे, तो रेल मंत्री इस्तीफा दे दिया करते थे। यह इतिहास रहा है। लेकिन अब कोई इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है.