अलीगढ़, 13 जनवरी रेलवे पटरी के निकट सोमवार को पायी गयी नाबलिग छात्रा के शव के पोस्टमार्टम में उसके साथ बलात्कार होने का कोई ठोस सबूत नही मिला है । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा का पोस्टमार्टम डाक्टरों के एक दल ने किया और अभी इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी ।
नगर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि रेलवे पटरी के पास छात्रा का शव बहुत बुरी हालत में था और पुलिस अब डीएनए परीक्षण करा कर यह जानकारी करने का प्रयास करेगी कि छात्रा को किस तरह चोट आयी है, जिससे उसकी मौत हुई थी ।
गौरतलब है कि गांधी पार्क के निकट रेलवे पटरी पर रविवार से लापता एक नाबलिग लड़की का शव सोमवार की शाम को बरामद हुआ था। इसकी कथित बलात्कार के बाद हत्या की गयी थी ।
पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि घटना में शामिल तीन लोगों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
पुलिस के अनुसार हरदुआगंज पुलिस थाने के एक गांव में रहने वाली 15 से 16 वर्ष के बीच की एक छात्रा रविवार सुबह से अपने घर से लापता थी । लापता होने के कुछ समय बाद लड़की के परिजनों को पांच लाख रूपये की फिरौती के लिये फोन आया।
अपहरणकर्ताओं ने चेतावनी दी थी कि अगर फिरौती की रकम नही दी गयी तो वह छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर देंगे ।
सोमवार को लड़की के परिजनों ने गांधी पार्क पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया और बताया कि फिरौती की रकम देने में वह असमर्थ है ।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)