जयपुर, एक जून पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार से आंधी चलने एवं बारिश होने का अनुमान है।
राज्य में रविवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जैसलमेर में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, दो जून यानी सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने का अनुमान है जिसके कारण दो से चार जून तक कई इलाकों में बादल गरजने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम केंद्र ने बताया कि अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है।
वहीं, रविवार को दिन में जयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।
इस दौरान सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जैसलमेर में 41.0 डिग्री, चूरू में 40.4 डिग्री, बाड़मेर में 40 डिग्री, बीकानेर में 39.8 डिग्री व गंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY