Rajasthan Weather Update: राजस्थान के अनेक इलाकों में सामान्य से अधिक गर्मी, उमस से लोग परेशान

राजधानी जयपुर सहित राज्य के अनेक इलाकों में कई दिन से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है और लोग उमस से परेशान हैं. हालांकि बीते चौबीस घंटे में राज्य के चित्तौड़गढ़ व जोधपुर जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई.

Credit -Pixabay

जयपुर, 23 जुलाई : राजधानी जयपुर सहित राज्य के अनेक इलाकों में कई दिन से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है और लोग उमस से परेशान हैं. हालांकि बीते चौबीस घंटे में राज्य के चित्तौड़गढ़ व जोधपुर जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस समय राज्य के भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 36-43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जो कि सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर हैं. हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी आगामी 24 घंटों के दौरान जारी रहने की संभावना है. तत्पश्चात अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है.

इसके अनुसार आज मंगलवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. यह भी पढ़ें : PM Modi on Union Budget: ‘यह बजट समाज के हर वर्ग को ताकत देगा…’, केंद्रीय बजट 2024-25 को लेकर बोले पीएम मोदी- VIDEO

मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा चित्तौड़गढ़ व जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान सबसे अधिक बारिश चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 98 मिलीमीटर व जोधपुर के तिवरी में 92 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

Share Now

\