इंफाल, 28 फरवरी संघर्ष प्रभावित मणिपुर में ग्रामीण स्वयंसेवकों द्वारा सामूहिक रूप से हथियार सौंपे जाने के बीच शुक्रवार को अज्ञात उग्रवादियों ने इंफाल पूर्वी जिले में एक मेइती धार्मिक स्थल पर समीपवर्ती पहाड़ियों से गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, जब श्रद्धालुओं का एक समूह भारी सुरक्षा घेरे में प्रार्थना करने के लिए मेइती लोगों के पवित्र स्थल कोंगबा मारू गया था।
अधिकारियों ने बताया कि आसपास की पहाड़ियों से कुल सात गोलियां चलाई गईं लेकिन घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
गोलीबारी की घटना के बाद आस-पास के गांवों के गुस्साए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए यातायात अवरूद्ध कर दिया।
कोंगबा मारू में पहले भी कंगपोकपी जिले के समीपवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों से आए उपद्रवियों द्वारा मंदिर की संपत्ति में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी।
इससे पहले एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों के लोगों की अतिरिक्त समय की मांग के बाद लूटे गए और अवैध हथियारों की वापसी की समय सीमा 6 मार्च शाम चार बजे तक बढ़ा दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY