
कन्नूर (केरल), 24 दिसबंर: केरल के कन्नूर जिले का एक अचंभित कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को तेज रफ्तार रेलगाड़ी से बचाव के लिए पटरी पर लेट कर जान बचाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कन्नूर के निकट यह व्यक्ति पटरी पर लेट जाता है और रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर जाती है. व्यक्ति पूरी तरह से स्थिर होकर पटरी पर लेटा रहता है और रेलगाड़ी के निकल जाने के बाद उठता है और बिना की नकुसान के वहां से चला जाता है. यह भी पढ़ें: Maharashtra Shocker: प्रेमिका के बेटे को स्कूल से अगवा कर हत्या के बाद शव को कुएं में फेंका, बाद में की आत्महत्या
यह घटना सोमवार को शाम करीब पांच बजे कन्नूर और चिरक्कल रेलवे स्टेशन के बीच हुई जब मैंगलोर-तिरुवनंतपुरम रेलगाड़ी वहां से गुजरी. सोशल मीडिया पर तेजी से इस घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद रेलवे पुलिस ने व्यक्ति की पहचान ‘‘छोटे कद’’ वाले पवित्रन (56) के रूप में की है. रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पवित्रन का बयान दर्ज कर लिया गया है.
केरल में तेज रफ्तार रेलगाड़ी से बचने के लिए पटरी पर लेट गया व्यक्ति, बाल बाल बचा:
#Kerala: A middle-aged man from Chirakkal narrowly survived after a train passed over him in Pannenpara, Kannur, while he was walking along the tracks. Eyewitnesses reported that he lay down on the tracks just before the train approached, emerging unscathed. pic.twitter.com/ZPApakxHRp
— Informed Alerts (@InformedAlerts) December 24, 2024
पुलिस के अनुसार, पवित्रन ने दावा किया कि वह फोन पर बात कर रहा था और वह रेलगाड़ी के आने का अंदाजा नहीं लगा पाया। जब उसे खतरे का अहसास हुआ तो वहां से भागने के लिए समय नहीं था ऐसे में उसने पटरी पर लेटने का फैसला किया जिससे वह हादसे को टालने में सफल रहा।
पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘वीडियो देखकर हम भी हैरान रह गए। उनका कद छोटा था इसलिए वह सकुशल रहे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)