देश की खबरें | गुजरात में एक विद्यालय के प्राचार्य सीसीटीवी फुटेज में शिक्षक को पीटते दिखे, जांच का आदेश

भरूच, 10 फरवरी गुजरात के भरूच जिले में एक स्कूल के प्राचार्य कार्यालय के अंदर एक शिक्षक की पिटाई करते हुए कैमरे में नजर आए, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।

भरूच की जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा राओल ने सोमवार को बताया कि यह घटना छह फरवरी को जंबूसर कस्बे में एक न्यास द्वारा संचालित अनुदान प्राप्त नवयुग विद्यालय में हुई जिसके बाद इस शिक्षण संस्थान के प्रबंधन ने प्राचार्य हितेंद्र ठाकोर को फिलहाल ड्यूटी पर नहीं आने को कहा है।

स्कूल द्वारा जारी किये सीसीटीवी फुटेज में प्राचार्य ठाकोर अपने केबिन में शिक्षक राजेंद्रसिंह परमार से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। परमार भी कुछ अन्य सहकर्मियों के साथ उनके सामने बैठे हुए हैं।

फुटेज में दिख रहा है कि अचानक, ठाकोर अपनी कुर्सी से उठते हैं, परमार की ओर दौड़ते हैं। ठाकोर परमार को सीट से नीचे खींच लेते हैं और अन्य लोगों की मौजूदगी में उनके चेहरे पर कई बार थप्पड़ मारते हैं। वीडियो में अन्य कर्मियों को बीच-बचाव करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

राओल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने सात फरवरी को उनसे संपर्क किया और प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

शिक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायत मिलने के बाद मैंने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। समिति आज (सोमवार) प्राचार्य का बयान दर्ज करेगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद हम कार्रवाई करेंगे। फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने ठाकोर को स्कूल नहीं आने को कहा है।’’

राओल ने यह नहीं बताया कि इस अशोभनीय घटना के पीछे क्या कारण था, लेकिन ठाकोर ने अलग से मीडियाकर्मियों को बताया कि कई अभिभावकों ने परमार के व्यवहार के बारे में शिकायत की थी।

प्राचार्य ने दावा किया, ‘‘कई अभिभावकों ने परमार के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई थीं। इसलिए, मैंने उन्हें छह फरवरी को मिलने के लिए बुलाया था। उस बैठक के दौरान, मैंने उन्हें विनम्र तरीके से समझाने की कोशिश की और उनसे यह भी पूछा कि अब तक उनके व्यवहार में कोई बदलाव क्यों नहीं आया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)