देश की खबरें | दिल्ली में एक पिता ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर नवजात जुड़वां बच्चियों को मार डाला

नयी दिल्ली, 24 जून एक पिता ने माता-पिता और परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ मिलकर अपनी नवजात जुड़वां बच्चियों की कथित तौर पर हत्या कर उन्हें दफना दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पूजा सोलंकी ने 30 मई को हरियाणा के रोहतक के सेक्टर-36 स्थित एक अस्पताल में जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था।

उसने बताया कि पूजा का पति नीरज सोलंकी और उसके ससुराल वाले इस बात से नाखुश थे कि उसने लड़कियों को जन्म दिया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एक जून को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूजा ने रोहतक में मायके जाने का फैसला किया। नीरज तथा उसके परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और बच्चियों को लेकर चले गये। पूजा से दूसरी कार में उनके पीछे आने को कहा। हालांकि नीरज ने बीच में ही रास्ता बदल लिया और कहीं और चला गया।’’

पुलिस ने बताया कि जब पूजा के भाई जुगनू खत्री ने नीरज से संपर्क किया तो उसे कोई जवाब नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि बाद में खत्री को पता चला कि पूजा के ससुराल वालों ने दोनों बच्चियों को जान से मारकर दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में दफना दिया है जहां नीरज और उसका परिवार रहता है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ने इलाके के एक श्मशान घाट से लड़कियों के शवों को निकाला। उसने बताया कि नीरज के पिता विजेंद्र सोलंकी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि नीरज और परिवार के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)