![देश की खबरें | गुजरात के दाहोद में डांट का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति ने पड़ोसी के बेटों की हत्या की देश की खबरें | गुजरात के दाहोद में डांट का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति ने पड़ोसी के बेटों की हत्या की](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
दाहोद (गुजरात), 13 मई गुजरात के दाहोद में 10 वर्षीय एक लड़के एवं उसके पांच वर्षीय भाई की एक पड़ोसी ने कथित रूप से हत्या कर दी। कुछ समय पहले ही इन बच्चों के घरवालों ने उसे (इस पड़ोसी को) डांटा था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
धानपुर थाने के उपनिरीक्षक डी. एम. पटेल ने बताया कि धानपुर तालुका के कांटू गांव में दिलीप बामनिया और उसके छोटे भाई राहुल की 10 मई की रात को कथित रूप से हत्या करने को लेकर राजेश मोहनिया (45) को गिरफ्तार किया गया है।
पटेल के अनुसार करीब दस दिन पहले मोहनिया ने पड़ोसी नरवत बामनिया की बड़ी बेटी को समीप की दुकान से गुटखा लाने को कहा था तथा जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया था तब मोहनिया ने उसे गालियां दी थी।
उपनिरीक्षक ने कहा, ‘‘ लड़की की मां ने मोहनिया को उसके इस आचरण को लेकर डांटा था। हमें पता चला कि झगड़े के दौरान उसने उसे थप्पड़ भी मारा था।’’
उन्होंने बताया कि ‘अपमान’ का बदला लेने के लिए मोहनिया ने 10 मई को रात आठ बजे दिलीप और उसके छोटे भाई को अपने साथ आने के लिए राजी किया। दोनों बच्चे उस वक्त अपने घर के समीप खेल रहे थे।
पटेल ने कहा, ‘‘ सुरक्षागार्ड की नौकरी करने वाले आरोपी ने बच्चों को बिस्किट का लालच दिया और उन्हें अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले गया। उसने उन दोनों का गला घोंट दिया एवं उनके शव फेंक दिए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को सघन तलाशी के बाद दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)