जयपुर, 13 दिसंबर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सिर्फ कांग्रेस के लोग ही नहीं बल्कि समान विचारधारा वाले सभी लोग जुड़ रहे हैं।
सवाईमाधोपुर में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा, ‘‘यह एक राजनीतिक यात्रा नहीं है। यह एक देश को, समाज को जोड़ने की और समाज में जो आक्रोश और कड़वाहट पैदा हुई है, उसे निकालकर लोगों को एकसाथ जोड़ने की एक मुहिम है। इसमें ना सिर्फ कांग्रेस के लोग, बल्कि समान विचारधारा के सभी लोग जुड़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी रोज 30 किलोमीटर चल रहे हैं तो लोग उसकी सराहना भी कर रहे हैं और स्वयं को उससे जोड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं।’’
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में 100 दिन से लगातार चल रहे हैं... इतिहास कायम हुआ है और भाजपा के हमारे साथी बहुत विचलित हैं... परेशान हैं... कि इतनी जनता कैसे जुड़े रही है... वो मीडिया में भले ही नहीं छपता हो...’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जिस गली-मोहल्ले से निकल रही है वहां लोग जुड रहे हैं... बच्चे, बुजुर्ग, किसान, पूर्व सैनिक, नौजवान, महिलाएं सब मिल रहे हैं... बात सुन रहे हैं और उनकी बातें सुनकर समस्या का समाधान निकालने की ओर वो (राहुल गांधी) काम कर रहे हैं...’’
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सकारात्मक बात कर रहे हैं, वह किसी की बुराई नहीं कर रहे हैं... वोट नहीं मांग रहे हैं...
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)