देश की खबरें | बाड़मेर में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी

जयपुर, 12 जून राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

धोरीमन्ना थानाधिकारी गिरधारी राम ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना मंगलवार रात की है। वारदात में आरोपी की 18 वर्षीय बेटी भी घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि "आरोपी चुन्नी लाल (40) मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है। उसने अपनी पत्नी जिया (38) पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि ‘‘आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।"

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)