इस्लामाबाद, तीन दिसंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने बृहस्पतिवार को फोन पर बातचीत की तथा उन्होंने जलवायु परिवर्तन एवं कोविड-19 सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान में कहा है कि प्रिंस ऑफ वेल्स और प्रधानमंत्री खान साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए व्यापक वैश्विक सहयोग की जरूरत को लेकर, खासतौर पर जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के संरक्षण पर सहमत हुए।
यह भी पढ़े | Gitanjali Rao: टाइम मैगजीन की पहली ‘Kid of The Year’ बनी भारतीय मूल की गीतांजलि राव.
ब्रिटेन अगले साल कॉप 26 (जलवायु परिवर्तन सम्मेलन) की मेजबानी करने जा रहा है और प्रिंस चार्ल्स ने जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के प्रति पाकिस्तान के संकल्प का स्वागत किया। साथ ही, पाकिस्तान में ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत के उपयोग बढ़ने के लिए ब्रिटेन द्वारा सहयोग किए जाने की बात कही।
बयान में कहा गया है, ‘‘उन्होंने ब्रिटेन और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ मित्रता प्रदर्शित करने सहित दोनों राष्ट्रमंडल सदस्य देशों के बीच करीबी एवं अनूठा जुड़ाव होने का एक बार फिर से जिक्र किया। ’’
बयान में कहा गया है कि प्रिंस चार्ल्स ने पाकिस्तान में कोविड-19 से हुई मौतों पर शोक भी प्रकट किया।
पाकिस्तान में इस महामारी से 8,205 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)