जरुरी जानकारी | सोयाबीन तिलहन में सुधार, कमजोर मांग से सरसों, सीपीओ, पामोलिन की कीमतें स्थिर

नयी दिल्ली, 26 नवंबर विदेशी बाजारों में तेजी के बीच मंगलवार को देश के प्रमुख बाजारों में सोयाबीन तिलहन कीमतों में सुधार हुआ। वहीं कमजोर मांग के कारण सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में पर्याप्त सुधार चल रहा है। इस सुधार के बावजूद मांग कमजोर होने की वजह से अधिकांश तेल-तिलहन पूर्ववत बने रहे। सोयाबीन की सरकारी खरीद होने की वजह से केवल सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार आया।

सूत्रों ने कहा कि देश में बिनौला खल की खपत एक करोड़ 30 लाख टन सालाना की है जबकि वायदा एक्सचेंजों के पास दिसंबर, जनवरी और फरवरी अनुबंध के लिए बिनौला खल के सौदे लगभग 39,000 टन होने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में वायदा कारोबार में बिनौला खल के दाम में आ रही गिरावट का कारण समझ से परे है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 6,575-6,625 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,225-6,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,170-2,470 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,265-2,365 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,265-2,390 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,825 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,460-4,510 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,160-4,195 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,100 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)