नयी दिल्ली, दो सितंबर कम दाम पर बिकवाली से नाराज किसानों द्वारा मंडियों में सोयाबीन की फसल की आवक घटाने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजारों में सोमवार को सोयाबीन तिलहन के दाम मजबूत बंद हुए। वैसे बिनौला का अब कोई स्टॉक नहीं रह गया है और इस वजह से इसके दाम में तेजी देखी गई।
शिकॉगो एक्सचेंज में आज छुट्टी है और मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट है। विश्व के सबसे बड़े खाद्य तेल बाजार शिकॉगो एक्सचेंज के बंद होने से कारोबार में अधिक हरकत नहीं दिखी और इसके खुलने के बाद बाजार के रुख का पता लगेगा।
सूत्रों ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों ने केन्द्रीय कृषि मंत्री से मिलकर अपना विरोध दर्ज किया है कि उनके सोयाबीन फसल के दाम कम बोले जा रहे हैं। किसान पहले मिल चुके 6,000 रुपये क्विंटल के दाम की मांग को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं जबकि सस्ते आयातित सोयाबीन तेल की प्रचुरता की वजह से मंडियों में सोयाबीन के मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम बोले जा रहे हैं।
इसके अलावा सरसों की आवक में थोड़ी वृद्धि होने से सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट देखी गई।
साधारण कारोबार के बीच सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,250-6,290 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,550-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,525 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,335-2,635 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 12,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,980-2,080 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,980-2,095 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,575 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,175 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 9,425 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,525 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,725 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,725-4,755 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,525-4,660 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,175 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)