नयी दिल्ली, एक जून देश की मंडियों में शनिवार को सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तेल और बिनौला तेल कीमतों में सुधार आया जबकि बाकी सभी तेल-तिलहनों के थोक भाव पूर्ववत बंद हुए।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक शुक्रवार के लगभग सात लाख बोरी से घटकर आज करीब सवा छह लाख बोरी रह गई। मुख्यत: आवक घटने वजह से सरसों तेल तिलहन में सुधार रहा। सरसों का दाम महंगा होने से सॉफ्ट आयल में सोयाबीन की मांग है क्योंकि इसका थोक दाम सस्ता है। इस वजह से सोयाबीन तेल कीमतों में भी सुधार दिखा। यह अलग बात है कि थोक दाम सस्ता होने के बावजूद खुदरा बाजार में अधिक अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) की वजह से यही सोयाबीन तेल महंगा ही बिक रहा है। दूसरी ओर डी-आयल्ड केक (डीओसी) की कमजोर मांग के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
उन्होंने कहा कि बिनौले का माल ही नहीं है, इस बीच नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग निकलने से बिनौला तेल में भी सुधार दर्ज हुआ।
सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज आज बंद है इस वजह से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन की घट बढ़ का पता सोमवार को बाजार खुलने पर पता लगेगा।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,060-6,110 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,125-6,400 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,220-2,520 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 11,725 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,900-2,000 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,900-2,015 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,860 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,075 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,025 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,840-4,860 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,640-4,760 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)