जरुरी जानकारी | सरसों तेल तिलहन, सीपीओ, पामोलीन, बिनौला तेल कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, एक मार्च मंहगा होने और उपलब्धता कम रहने के कारण दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन के दाम मजबूत रहे। इसके अनुरूप कुछ त्योहारी मांग के बीच सरसो तेल तिलहन और बिनौला तेल के भाव भी मजबूत बंद हुए।

दूसरी ओर सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग नहीं होने से सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट रही। महंगा होने और मांग कमजोर रहने के बीच मूंगफली तेल तिलहन तथा कम आपूर्ति की स्थिति के बीच सोयाबीन तेलों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि महंगा होने के कारण बंदरगाहों पर सीपीओ और उससे बनने वाले रिफाइंड- पामोलीन तेल की उपलब्धता काफी कम है। बंदरगाहों पर सॉफ्ट आयल- सूरजमुखी तेल का थोक भाव 930-935 डॉलर प्रति टन है जबकि सीपीओ का भाव 965-970 डॉलर प्रति टन है।

उन्होंने कहा कि डीओसी की कमजोर मांग को देखते हुए सोयाबीन तिलहन के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर कम आपूर्ति की स्थिति और नरम तेलों की मांग के बावजूद ऊंचे दाम पर लिवाल कम रहने से मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर रहे। आपूर्ति कम होने के बीच सोयाबीन तेल कीमतें भी पूर्वस्तर पर बनी रहीं। बंदरगाहों पर सोयाबीन डीगम तेल आयात लागत के अलावा लगभग 10 प्रतिशत प्रीमियम दाम के साथ बेचा जा रहा है।

शिकॉगो एक्सचेंज कल रात दो प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था और फिलहाल यहां मामूली सुधार है। मलेशिया एक्सचेंज अपरिवर्तित रुख लिए है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,325-5365 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,025-6,300 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,195-2,470 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,705-1,805 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,705 -1,810 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,025 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,150 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,825 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,825 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,615-4,635 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,415-4,455 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)