आईकोर ई-सर्विसेज चिट फंड घोटाले के मुख्य आरोपी अंकुल मैती की मौत
सीबीआई/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

भुवनेश्वर, 9 नवंबर: आईकोर ई-सर्विसेज चिटफंड (Icore E-services chit fund) घोटाले के मुख्य आरोपी अंकुल मैती (Ankul Maiti) की रविवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई. वह न्यायिक हिरासत में थे. जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मैती (55) झारपाड़ा (Jharpada) स्थित विशेष जेल में बंद थे जहां उन्होंने शनिवार की देर रात सीने में दर्द की शिकायत की. उन्हें कैपिटल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऐसा संदेह है दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े:   Sumangal Portal Launched in Odisha: ओडिशा की नवीन पटनायक ने लॉन्च किया वेब पोर्टल, छात्रों के स्कॉलरशिप और अंतरजातीय विवाह के लिए होगा इस्तेमाल.

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तारी के बाद वह अप्रैल 2017 से जेल में बंद थे.