देश की खबरें | आईआईएम संबलपुर को अपने ‘इंक्यूबेशन सेंटर’ के लिए मिलेंगे 20 लाख अमेरिकी डॉलर

संबलपुर, 24 सितंबर अमेरिका से संचालित कंपनी ईएसकेईवाईएन वेंचर्स ऐंड इंडस कैपिटल ने ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के ‘इंक्यूबेशन’ सेंटर को 20 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 16.61 करोड़ रुपये) देने की प्रतिबद्धता जताई है।

इस राशि का इस्तेमाल स्टॉर्टअप और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाएगा।

कंपनी के संस्थापक और प्रधान सुशांत कुमार ने यह घोषणा शनिवार को आईआईएम, संबलपुर के नौवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की।

कुमार ने राम श्रीराम जैसे शुरुआती निवेशकों के भरोसे की अहमियत को रेखांकित किया जिन्होंने गूगल में सबसे पहले निवेश किया था और लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन का तब साथ दिया था जब कंपनी लाभ में नहीं थी।

उन्होंने 20 लाख अमेरिकी डॉलर का वित्तपोषण करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि इस परियोजना को जल्द लागू किया जाएगा।

कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी संबोधित किया और आईआईएम, संबलपुर से साझेदारी की सराहना की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)