प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना कहा- नौकरी का वादा पूरा नहीं किया तो बिहार के मुख्यमंत्री का होगा घेराव

राजनीतिक रणनीतिकार सह कार्यकर्ता प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि अगर जद (यू) प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के युवाओं को “10 लाख सरकारी नौकरी” देने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहते हैं तो उनका घेराव किया जाएगा.

सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: ANI)

मोतिहारी (बिहार), 20 नवंबर : राजनीतिक रणनीतिकार सह कार्यकर्ता प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि अगर जद (यू) प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के युवाओं को “10 लाख सरकारी नौकरी” देने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहते हैं तो उनका घेराव किया जाएगा. पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में पहाड़पुर संभाग के मखनिया गांव में प्रशांत किशोर ने संवाददाताओं से यह बात कही.

उन्होंने अगस्त में 'महागठबंधन' सरकार के गठन के बाद किए गए नौकरी के वादे को निभाने के लिए मुख्यमंत्री को चुनौती भी दी. गांधी मैदान में अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने वादा किया था कि महागठबंधन सरकार का लक्ष्य सरकारी क्षेत्र में 10 लाख लोगों को नौकरी देना है. यह भी पढ़ें : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में छात्रों की भीड़ ने गर्भवती कुतिया को पीट-पीट कर मार डाला, वीडियो वायरल

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘‘ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल नए शासन के हिस्से के रूप में, वादे को पूरा करेगी. आने वाले दिनों में 10 लाख सरकारी नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहने पर मैं बिहार के युवाओं के साथ नीतीश कुमार का घेराव करूंगा.

’’

Share Now

\