Ind vs Eng: डे-नाईट मुकाबले से पहले इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा- अगर गुलाबी गेंद सीम लेती है तो हमारे गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं

तेज गेंदबाज मार्क वुड का मानना है कि भारत के खिलाफ दिन रात के आगामी टेस्ट में अगर गेंद सीम लेती है तो जेम्स एंडरसन जैसे उनके बेहतरीन सीम गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं. चार टेस्ट की श्रृंखला फिलहाल 1 . 1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से एक लाख दर्शक क्षमता वाले मोटेरा स्टेडियम पर होगा.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/ICC)

अहमदाबाद, 19 फरवरी: तेज गेंदबाज मार्क वुड का मानना है कि भारत के खिलाफ दिन रात के आगामी टेस्ट में अगर गेंद सीम लेती है तो जेम्स एंडरसन जैसे उनके बेहतरीन सीम गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं. चार टेस्ट की श्रृंखला फिलहाल 1 . 1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से एक लाख दर्शक क्षमता वाले मोटेरा स्टेडियम पर होगा.

वुड ने कहा ,‘‘ गेंद सीम लेती है तो हमें पता है कि हमारे सीम गेंदबाज कितने उम्दा है. हमारे पास कौशल की कमी नहीं है और जेम्स एंडरसन तथा स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में दो सर्वश्रेष्ठ सीमर भी हैं.’’

उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘उम्मीद है कि गेंद सीम लेगी और पिच से भी मदद मिलेगी. इससे हमारा आत्मविश्वास बढेगा.’’

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test 2021: भारतीय टीम में अंतिम 2 टेस्ट के लिए ठाकुर की जगह उमेश होंगे शामिल

जॉनी बेयरस्टॉ और वुड तीसरे टेस्ट के लिये टीम से जुड़े हैं. पारिवारिक कारणों से आईपीएल 2021 की नीलामी से नाम वापिस लेने वाले वुड ने कहा कि यह काफी कठिन फैसला था लेकिन वह परिवार के साथ समय बिताने के अलावा इंग्लैंड के लिये खेलने को तरोताजा रहना चाहते हैं.

उन्होंने कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर यह काफी कठिन फैसला था क्योंकि आईपीएल से काफी पैसा मिलता है. लेकिन मैं इतना समय परिवार से दूर नहीं रहना चाहता था और दूसरा इंग्लैंड के लिये खेलने को तरोताजा रहना चाहता हूं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\