चुनाव में फंसने पर निर्वाचन आयोग का सहारा ले रहे हैं प्रधानमंत्री: कांग्रेस

कांग्रेस ने सशस्त्र बलों का ‘राजनीतिकरण’ नहीं करने संबंधी निर्वाचन आयोग की हिदायत की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस लोकसभा चुनाव में खुद को मुश्किल में नजर आता देख इस संवैधानिक संस्था का सहारा ले रहे हैं.

Photo- Facebook

नयी दिल्ली, 24 मई : कांग्रेस ने सशस्त्र बलों का ‘राजनीतिकरण’ नहीं करने संबंधी निर्वाचन आयोग की हिदायत की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस लोकसभा चुनाव में खुद को मुश्किल में नजर आता देख इस संवैधानिक संस्था का सहारा ले रहे हैं.

पार्टी के ‘पूर्व सैनिक विभाग’ के प्रमुख कर्नल (सेवानिवृत्त) रोहित चौधरी ने यह भी कहा कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर ‘अग्निपथ’ योजना को खत्म किया जाएगा और ‘अग्निवीरों’ की स्थायी सेवा का प्रबंध किया जाएगा. यह भी पढ़ें : ममता ने ‘भगवान द्वारा भेजा गया’ टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में जाति, समुदाय, और धर्म के आधार पर प्रचार करने से बचने की नसीहत देते हुए कहा था कि चुनावों में देश के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

Share Now

\