मुंबई, 14 अप्रैल मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने रविवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण का लाभ देने में विफल रहती है तो वह लोकसभा परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद पांच जून से अनशन करेंगे।
जरांगे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
जरांगे ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस चार महीने पहले हुई घटनाओं के लिए भी राज्य भर में मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों के खिलाफ मामले दर्ज कर रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में फडणवीस गृह विभाग संभालते हैं।
जरांगे ने कहा, ‘‘अगर सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण का लाभ देने में विफल रहती है, तो मैं पांच जून से अनशन पर बैठूंगा। हम छह जून से एक नया आंदोलन शुरू करेंगे। हम विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू करेंगे।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि महा विकास आघाडी सरकार ने आरक्षण नहीं दिया और शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने भी समुदाय को धोखा दिया है। जरांगे ने दावा किया कि इन सभी पार्टियों ने पिछले 40 वर्षों से मराठा समुदाय का इस्तेमाल किया है।
जरांगे पिछले साल अगस्त-सितंबर और अक्टूबर-नवंबर में जालना जिले के अंतरवाली सराटी में अनशन पर बैठे थे और सरकार द्वारा मराठा समुदाय को आरक्षण देने का वादा करने के बाद उन्होंने ये आंदोलन बंद कर दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)