जयपुर, चार जनवरी कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को कहा कि अगर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पिछली सरकार द्वारा खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को बंद करती है तो विपक्षी दल पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगा।
राज्य सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के सरकारी विद्यालयों की समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया है।
डोटासरा ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा के आगामी बजट सत्र में भाजपा सरकार के मंत्रियों को घेरेगी और जनता के मुद्दों को उठाएगी।
उन्होंने यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर भाजपा सरकार समीक्षा के नाम पर गरीबों के बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी शिक्षा देने वाले महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को बंद करती है तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में इस फैसले का विरोध करेगी और सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी।’’
डोटासरा ने आरोप लगाया कि राज्य के शिक्षा मंत्री निजी शिक्षण संस्थानों को लाभ पहुंचाने के लिए अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी विद्यालयों को बंद करने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की समीक्षा के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार बनने के 12 महीने बाद समिति क्यों बनाई गई?
डोटासरा ने पूछा कि सरकार एक वर्ष तक क्यों सोती रही?
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए लेकिन भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक भी उपलब्धि नहीं बता सकती।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)