UP Election 2022: RLD के मुखिया जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- भाजपा सत्ता में आई तो तीनों कृषि कानून लागू हो जाएंगे, इस सरकार को उखाड़ फेकें
जयंत चौधरी (Photo Credits: Facebook)

मथुरा: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने मंगलवार को लोगों से योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा (BJP) पुनः सत्ता में आ गई तो तीनों कृषि कानून (Agricultural Law) पुनः लागू कर दिए जाएंगे. वह यहां राज्य में हो रहे चुनाव में जिले की मांट एवं बलदेव विधान सभा क्षेत्रों में रालोद एवं समाजवादी पार्टी (SP) गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. मांट विस क्षेत्र से सपा के एमएलसी डॉ संजय लाठर एवं बलदेव (सुरक्षित क्षेत्र) से रालोद उम्मीदवार बबीता देवी चुनाव लड़ रही हैं. UP Election 2022: यूपी में सपा की सरकार बनने पर किसानों की बल्ले-बल्ले, हर फसल पर एमएसपी देने का वादा

उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए जनता से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की. इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारे तंज भी कसे.

उन्होंने भाजपा को किसान, गरीब, मजदूर, युवा, व्यापारी आदि की विरोधी पार्टी बताते हुए उसे दोबारा सत्ता में न आने देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आ गई तो रद्द किए गए तीनों कृषि कानून दुबारा थोप दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘ यह लड़ाई आपकी आन-बान-शान, सम्मान और स्वाभिमान की है. यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का चुनाव है.’’

जयंत ने बलदेव की सभा में कहा ,‘‘आज सरकार में किसान बुरी तरह परेशान हैं. व्यापारी एवं युवा वर्ग परेशान और आक्रोशित है. युवाओं को नौकरी मांगने के नाम पर लाठियां मिल रही हैं. युवा वर्ग सरकार से बुरी तरह खफा है. आप सभी को एकजुट होकर राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाना है.’’

उससे पहले जयंत चौधरी ने मांट विधानसभा के कस्बा बाजना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मांट में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर को जिताने पर क्षेत्र को दो-दो विधायक मिलेंगे. रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा ,‘‘चुनावी मौसम में केन्द्र सरकार ने बजट पेश किया है. इसके बावजूद भी धान की खरीद का लक्ष्य घटाया गया है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)