Meghalaya: शिलांग में उग्रवादियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो लोग घायल
उन्होंने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए विस्फोट में एक दुकानदार और एक राहगीर घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि एक किग्रा आईईडी को टाइमर लगा कर रखा गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उससे आसपास की इमारतों में कंपन महसूस की गई और इलाके में कुछ देर यातायात अवरूद्ध हो गया.
शिलांग: मेघालय (Meghalaya) की राजधानी में यहां भीड़भाड़ वाले एक बाजार के पीछे उग्रवादियों (Militants) ने मंगलवार को एक आईईडी (IED) विस्फोट किया, जिसमें एक महिला सहित कम से कम दो व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस (Police) ने बताया कि मीडिया संस्थानों को भेजे एक ईमेल (Email) में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन हन्नीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (HNLC) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोहों से पहले किये गये इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए विस्फोट में एक दुकानदार और एक राहगीर घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि एक किग्रा आईईडी को टाइमर लगा कर रखा गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उससे आसपास की इमारतों में कंपन महसूस की गई और इलाके में कुछ देर यातायात अवरूद्ध हो गया.
ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक एस नोंगतींगर ने बताया, ‘‘प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि विस्फोट आईईडी से किया गया. आईईडी से दुकान की दीवार में बड़ा सुराख हो गया और इससे लगी इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गये.’’
उन्होंने बताया कि विस्फोट के सिलसिले में लैतुमखराह पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और घटना की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि विस्फोट की आवाज न्यू शिलांग टाउनशिप तक सुनी गई.
पुलिस अधीक्षक बम रोधी दस्ते और राज्य एवं केंद्र की अन्य एजेंसियों के साथ स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. एचएनएलसी महासचिव सैनकुपर नोंगट्राव ने भीड़भाड़ वाले इलाके से बम दूर रखे जाने के बावजूद घटना में एक महिला के घायल होने पर खेद प्रकट किया.
संगठन ने चेतावनी दी है कि वह बाहरी लोगों को निशाना बना कर एक बड़ा बम रखेगा और लोगों से रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोहों में भाग नहीं लेने को कहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)