नयी दिल्ली, 13 जुलाई : आईसीआईसीआई समूह (ICICI Group) की परोपकार शाखा ‘आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ’ ने मंगलवार को कहा कि उसने 2021-22 में हिमालयी इलाकों और देश के दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों के अस्पतालों को 1,800 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान करने की योजना बनाई है. एक बयान के मुताबिक 17 राज्यों के लगभग 175 जिलों के 700 से अधिक अस्पतालों को ये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे.
फाउंडेशन ने कहा कि 300 से अधिक कंसन्ट्रेटर की पहली खेप भेजी जा चुकी है. बयान में कहा गया कि इस दान का मकसद इन क्षेत्रों में नागरिकों को आपातकाल की स्थिति में तत्काल ऑक्सीजन सहायता देना है. यह भी पढ़ें : LG ने Iphone बेचने के बारे में एप्पल के साथ बातचीत स्थगित की
आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने कहा कि उसने बीपीएल मेडिकल टेक्नालॉजीज और फिलिप्स इंडिया से उच्च गुणवत्ता वाले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदे हैं.