अहमदाबाद, 14 अक्टूबर: पाकिस्तान के बल्लेबाज सउद शकील को अपनी फिरकी में फंसाने वाले भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा कि वह मध्यक्रम के इस वामहस्त बल्लेबाज की शैली पर पिछले कुछ दिनों से नजर रखे हुए थे. चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के मैच में कुलदीप ने शकील को लेग स्पिन से चकमा देकर पगबाधा किया. स्वीप शॉट खेलने में माहिर शकील कुलदीप को पढ़ने में नाकाम रहे.
मैदानी अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों की अपील पर दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लेने में देरी नहीं की. तीसरे अंपायर ने टेलीविजन रीप्ले देखने के बाद शकील को आउट करार दिया. कुलदीप ने भारतीय पारी के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ मैचों से सउद शकील को देख रहा हूं और वह काफी स्वीप करने की कोशिश कर रहा था. उसने सोचा कि गेंद धीमी आयेगी लेकिन वह स्किड हो गई.’’
कुलदीप ने इस विकेट के चार गेंद बाद इफ्तिखार अहमद को ‘रॉन्ग’वन’ पर बोल्ड किया जिससे पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 155 रन से पांच विकेट पर 166 रन हो गया. कुलदीप ने कहा, ‘‘ पिच थोड़ी धीमी है. हम गेंद की लंबाई पर ध्यान दे रहे थे. वे ज्यादा आक्रमण नहीं कर रहे थे इसलिए मुझे गति और विकल्प आजमाने का मौका मिल गया. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था. रिजवान ने मुझे ज्यादा स्वीप नहीं किया इसलिए मैं उससे खराब शॉट खेलने के लिए मजबूर करना चाहता था.’’ टूर्नामेंट के सबसे चर्चित मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 191 रन पर आउट हो गयी. कुलदीप ने कहा, ‘‘ यहां लगभग 90,000 दर्शकों की मौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना शानदार एहसास है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)