Rajasthan Elections 2023: वसुंधरा राजे ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं कहीं नहीं जा रही
Vasundhara Raje - ANI

कोटा (राजस्थान), 4 नवंबर : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता वसुंधरा राजे ने शनिवार को झालावाड़ की झालरापाटन विधानसभाा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया और राजनीति से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मैं कहीं नहीं जा रही हूं.’’ झालावाड़ में शुक्रवार को एक जनसभा के दौरान एक जन प्रतिनिधि के रूप में अपने सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह की प्रगति का जिक्र करते हुए, राजे ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वह अब संन्यास ले सकती हैं.

इससे अटकलें लगने लगीं कि वह 25 नवंबर को होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. चार बार की विधायक राजे ने आज दोपहर जब झालरापाटन से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया तो उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, बेटे दुष्यंत सिंह और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.

पर्चा दाखिल करने के बाद वसुंधरा राजे ने कहा, ‘‘झालावाड़ हमारे परिवार की तरह है और परिवार में हम बहुत सी ऐसी बातें साझा करते हैं, जिनका कोई राजनीतिक मतलब नहीं होता.’’ वसुंधरा ने कहा, ‘‘और अगर मैंने कल इसके (राजनीति से संन्यास के) बारे में कहा, तो ऐसा इसलिए था, क्योंकि अपने बेटे दुष्यंत का भाषण सुनने और सभी लोगों की प्रतिक्रिया देखने के बाद, एक मां के रूप में मैं बहुत खुश हुई थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी को यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं और मैंने अभी अपना नामांकन दाखिल किया है. इसलिए (राजनीति से) मेरे संन्यास के बारे में न सोचें.’’ दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां से सांसद हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)