मैंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है: मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल एसएन आर्या को सौंप दिया हैं. देब ने यह घोषणा यहां राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद की.
अगरतला, 14 मई : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल एसएन आर्या को सौंप दिया हैं. देब ने यह घोषणा यहां राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद की.
त्रिपुरा में पार्टी के मामलों की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा के लिए देब बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली गए थे. वहां पर कयास लगाए जा रहे थे कि त्रिपुरा की भाजपा इकाई में आपसी खींचतान चल रही है. यह भी पढ़ें : PMEGP Yojana 2022: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत शुरू करें अपना रोजगार, यहां जाने आवेदन की प्रक्रिया
सूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा मुख्यमंत्री का प्रभार लेंगे. वर्मा त्रिपुरा के राज परिवार से जुड़े हुए हैं. गौरतलब है कि त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.