देश की खबरें | मैंने धूम्रपान छोड़ दिया है : शाहरुख खान

नयी दिल्ली, तीन नवंबर एक समय बहुत ज्यादा धूम्रपान करने वाले अभिनेता शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने आखिरकार इस आदत को छोड़ दिया है।

अभिनेता ने शनिवार को मुंबई के एक सभागार में अपने 59वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए प्रशंसकों के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की।

शाहरुख फैन क्लब द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए कार्यक्रम के एक वीडियो में अभिनेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘यह अच्छी बात है मैं अब धूम्रपान नहीं करता हूं, दोस्तों। मुझे लगा था कि धूम्रपान छोड़ने के बाद मुझे सांस लेने में तकलीफ नहीं होगी, लेकिन मैं अभी भी इसे (इसके दुष्प्रभाव) महसूस करता हूं। इंशाअल्लाह, यह भी ठीक हो जाएगा।’’

वर्ष 2012 में, शाहरुख को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन जयपुर की एक अदालत के समक्ष दोष स्वीकार करने के बाद उन पर मात्र 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

शाहरुख ने 2017 में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम की खातिर सिगरेट और शराब छोड़ने की सोच रहे हैं।

शनिवार के कार्यक्रम में शाहरुख ने प्रशंसकों से वादा किया कि वह कम से कम अगले 10 वर्षों तक उनका मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगले 10 साल तक खास फिल्में बनाना चाहता हूं। मैं वाकई आप सभी का खुशी-खुशी मनोरंजन करना चाहता हूं।’’

शाहरुख आने वाले दिनों में सुजॉय घोष निर्देशित ‘‘किंग’’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार में नजर आएंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)