अहमदनगर (महाराष्ट्र), आठ मई प्रधानमंत्री द्वारा राकांपा (एसपी) के प्रमुख को ‘भटकती आत्मा’ कहे जाने के कुछ दिन बाद शरद पवार ने बुधवार को कहा कि वह नरेन्द्र मोदी की आलोचना को ‘सम्मान’ के तौर पर लेते हैं।
अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र से राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार नीलेश लंके के लिए यहां एक चुनावी रैली में पवार ने कहा कि मोदी जब तक उनके या सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बारे में कुछ नहीं बोल लेते तबतक वह चैन से नहीं बैठ सकते।
वरिष्ठ नेता ने कहा, “जहां तक मेरा सवाल है, मैं इसे सम्मान मानता हूं। मोदी के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।"
राकांपा (एसपी) प्रमुख ने कहा, “ मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यह आत्मा 50 वर्ष से नहीं बल्कि 56 वर्ष से प्रदेश में भटक रही है। इस वर्ष मेरे पहली बार विधानसभा के लिए चुने जाने के 56 वर्ष पूरे होने हैं। यह आत्मा महाराष्ट्र में राज्य के आम लोगों को उन लोगों से बचाने के लिए घूम रही है जो इस आत्मा से चिंतित हैं।”
इससे पहले, राज्य में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, "महाराष्ट्र में एक 'भटकती आत्मा' है। अगर वह सफलता हासिल नहीं करती है, तो वह दूसरों के अच्छे काम को बर्बाद कर देती है।"
वहीं, पवार ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री को जीत का भरोसा नहीं है और चुनाव कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया है ताकि वह प्रचार के लिए बार-बार राज्य का दौरा कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कई नगर निकायों और अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव दो वर्ष से ज्यादा वक्त से नहीं हुए हैं।
पवार ने कहा, “ हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लोकतंत्र फले-फूले।”
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत कृषि क्षेत्र परेशानी का सामना कर रहा है और बेरोज़गारी की समस्या गंभीर हो गई है तथा 100 में से 87 लोग बेरोजगार हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)