कासरगोड में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना से व्यथित हूं: प्रियंका गांधी वाद्रा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को कहा कि वह कासरगोड जिले के एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना से व्यथित हैं. केरल में सोमवार देर रात को नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव मनाते समय आतिशबाजी के दौरान हुई एक दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर है.

Credit -PTI

वायनाड (केरल), 29 अक्टूबर : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को कहा कि वह कासरगोड जिले के एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना से व्यथित हैं. केरल में सोमवार देर रात को नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव मनाते समय आतिशबाजी के दौरान हुई एक दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं इस घटना में घायल हुए लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.

उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ‘‘राहत प्रयासों में जुटने और उनमें मदद करने’’ का आग्रह किया. प्रियंका ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कासरगोड में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना से मैं बहुत व्यथित हूं. इस दुर्घटना में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं. मैं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि वे राहत कार्यों में जुट जाएं और पूरे मन से इन कार्यों में सहयोग करें. प्रभावित हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’’ यह भी पढ़ें : नागपुर पुलिस ने एयरलाइन को बम की झूठी धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की, संदिग्ध फरार

जिलाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, जिस जगह आतिशबाजी की जा रही थी, वह स्थान और पटाखा भंडारण केंद्र आस-पास ही हैं. जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा संबंधी सावधानियां नहीं बरती गई थीं. दोनों स्थानों के बीच कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखने की शर्त का पालन नहीं किया गया था. पटाखों के भंडारण के लिए भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी.’’

Share Now

\