Hyundai Motor India: हुंदै मोटर इंडिया के शेयर की बाजार में खराब शुरुआत, करीब छह प्रतिशत लुढ़का

दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंदै की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर ने मंगलवार को बाजार में खराब शुरुआत की और अपने 1,960 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब छह प्रतिशत लुढ़क गया.

Hyundai India IPO Stock Price Listing

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर : दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंदै की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर ने मंगलवार को बाजार में खराब शुरुआत की और अपने 1,960 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब छह प्रतिशत लुढ़क गया. बीएसई पर शेयर 1,931 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 1.47 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है. बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,968.80 रुपये पर पहुंच गया.

हालांकि वह तेजी बरकरार रखने में विफल रहा और 5.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,846 रुपये पर आ गया. एनएसई पर शेयर ने 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,934 रुपये शुरुआत की. बाद में 5.88 प्रतिशत लुढ़कर 1,844.65 रुपये पर आ गया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 1,52,290.52 करोड़ रुपये रहा. यह भी पढ़ें : Staurikosaurus Google Doodle: डायनासोर की प्रारंभिक खोज स्टॉरिकोसॉरस का जश्न मना रहा है गूगल, समर्पित किया यह खास डूडल

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार तक 2.37 गुना अभिदान मिला था. हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के 27,870 करोड़ के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.

Share Now

\