नयी दिल्ली, 17 जून : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने घरेलू बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक कार ‘वेन्यू’ का नया संस्करण पेश किया है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है.
हुंदै की वेन्यू का सीधा मुकाबला इस श्रेणी में मारुति सुजुकी की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सन और किआ की सोनेट से है. हुंदै के अनुसार, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू है. जबकि एक लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल की शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. यह भी पढ़ें : 5G Spectrum: 5जी का इंतजार खत्म, जुलाई के अंत तक होगी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
वाहन विनिर्माता ने बताया कि वेन्यू के डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत भी 9.99 लाख रुपये रखी गई है.