बदायूं (उत्तर प्रदेश), 23 जून बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में घरेलू क्लेश को लेकर एक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से अपनी पत्नी की पिटाई की और बाद में कुल्हाड़ी से काटकर उसे मार डाला।
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि उझानी कोतवाली क्षेत्र के अमीरगंज गांव में मंगलवार रात को जसबीर का अपनी पत्नी सोनी (25) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान तैश में आये जसबीर नें लोहे की छड़ से सोनी के सिर पर कई वार किये और बाद में कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। सोनी के मायके के लोगों ने जसबीर और उसके परिवार पर दहेज के लिए हत्या का आरोप भी लगाया है।
चौहान ने बताया कि सोनी के मायके के लोगों ने बताया है कि पांच वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। कुछ दिन पहले सोनी रैपुरा में अपने मायके अपनी बहन की शादी में गयी थी। मायके वालों के अनुसार वारदात वाले दिन ही सोनी को उसकी सास और देवर ससुराल बुलाकर ले गए और रात में उसके पति ने उसकी हत्या कर दी।
मायके के लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी दहेज की वजह से आरोपी पति कई बार सोनी को घर से निकाल चुका था और मारने की कोशिश की थी।
चौहान ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)