Hurricane Agatha: मैक्सिको में तूफान ‘अगाथा’ के कारण 10 लोगों की मौत, 20 लापता

ओक्साका के गवर्नर एलेजांद्रो मूरात ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान बह गए, जबकि कई लोग दलदल और चट्टानों के मलबे में दब गए. मूरात ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘ लोगों की मौत बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण हुई.’’

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

ओक्साका के गवर्नर एलेजांद्रो मूरात ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान बह गए, जबकि कई लोग दलदल और चट्टानों के मलबे में दब गए. मूरात ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘ लोगों की मौत बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण हुई.’’

उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों के कई छोटे शहरों से थे, जबकि हुआतुल्को के रिज़ार्ट के पास तीन बच्चों के लापता होने की खबर भी है. यह भी पढ़ें : सीबीआई की छापेमारी में कार्ति के आवास से गोपनीय नोट जब्त करने का मामला, थरूर ने लिखा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र

‘अगाथा’ के प्रभाव के चलते 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. हालांकि, अब वह कमजोर पड़ गया और मंगलवार को वेराक्रूज़ राज्य की ओर बढ़ गया.

Share Now

\