यह प्रदर्शन शुक्रवार को सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद हुए जिन्होंने नेतन्याहू के खिलाफ ऐसे ही प्रदर्शन किए थे।
प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू को ‘‘अपराध मंत्री’’ बताने वाले बैनर पकड़े हुए थे।
यह भी पढ़े | ऑस्ट्रेलिया में बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले.
हिरासत में लिए गए सात लोगों में इजराइली वायु सेना का एक पूर्व जनरल भी शामिल है।
इजराइली पुलिस ने शनिवार को कहा कि एक दिन पहले हुआ प्रदर्शन ‘‘गैरकानूनी’’ था क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया था।
पिछले महीने नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और घूस लेने के आरोपों पर यरुशलम की एक अदालत में मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई।
नेतन्याहू की नयी सरकार ने एक साल से अधिक समय के राजनीतिक गतिरोध को खत्म करते हुए पिछले महीने कार्यभार संभाला था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)