कोरोना से जंग: यूपी के जेवर पहुंचे सौ ऑक्सीजन सांद्रक
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में यूरोपीय देशों से मिल रही सहायता के तहत मंगलवार को स्विट्जरलैंड से कुल 100 ऑक्सीजन सांद्रक उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के ग्रामीण जेवर क्षेत्र में पहुंचे.
नोएडा, 12 मई : कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में यूरोपीय देशों से मिल रही सहायता के तहत मंगलवार को स्विट्जरलैंड (Switzerland) से कुल 100 ऑक्सीजन सांद्रक उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के ग्रामीण जेवर क्षेत्र में पहुंचे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह "मानवीय सहायता" स्विट्जरलैंड के स्विस-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स और ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी द्वारा किया गया है, जो कि जेवर में एक हवाई अड्डा विकसित कर रहा है. स्थानीय यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येडा) ने इस अभियान का समन्वय किया. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी
विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने ‘पीटीआई-’ से कहा, "100 ऑक्सीजन सांद्रक रविवार को दिल्ली पहुंचा था, जिसके बाद हमें सीमा शुल्क विभाग से अनिवार्य मंजूरी मिली. आज, सांद्रक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में वितरण के लिए जेवर पहुंचे."