देश की खबरें | दलाई लामा ने भारत में अपने गुरु खुनु लामा को कैसे ढूंढ़ा ?
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 24 अगस्त वर्ष 1959 में भारत आने के तुरंत बाद दलाई लामा ने अपने गुरु खुनु लामा को ढूंढ़ने के लिए कई प्रयास किए जिनके बारे में उस समय अटकलें थीं कि वह भारत में ही कहीं हैं। लगातार प्रयासों के चलते अंतत: एक दिन दलाई लामा अपने गुरु को ढ़ूंढ़ने में सफल हो गए जो वाराणसी में एक शिव मंदिर में भेष बदलकर रह रहे थे।

यह जानकारी किताब ‘रनिंग टूवार्ड्स मिस्टरी: द एडवेंचर ऑफ एन अनकन्वेंशनल लाइफ’ में दी गई है।

यह भी पढ़े | AIMA MAT IBT 2020 Admit Card Released: आइमा एंट्रेंस के लिए एडमिट कार्ड जारी, mat.aima.in, पर जाकर कर सकते हैं डाउनलोड.

मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ‘दलाई लामा सेंटर फॉर एथिक्स एंड ट्रांसफॉर्मेटिव वैल्यूज’ के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी तेनजिन प्रियदर्शी द्वारा लिखी गई इस किताब का विमोचन सोमवार को हुआ।

ईरानी-अमेरिकी लेखिका जारा होशमंड इस किताब की सह-लेखिका हैं।

यह भी पढ़े | CWC Meet: सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया फैसला.

प्रियदर्शी इस किताब में अपने उन गुरुओं के बारे में बात करते हैं जिन्होंने उनके जीवन को प्रभावित किया। इन लोगों में दलाई लामा, केप टाउन के पूर्व आर्चबिशप डेसमंड टूटू और मदर टेरेसा जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं।

पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किताब बताती है कि खुनु लामा को ढूंढ़ने में दलाई लामा को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि खुनु की पहचान जैसे ही उजागर होती थी, वह अकसर लापता हो जाते थे।

किताब में कहा गया है कि दलाई लामा ने खुनु का पता लगाने के लिए भारत में उन सभी बौद्ध धर्मस्थलों में अपने दूतों को भेजा जहां वह हो सकते थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अंतत: एक दिन संयोग से दलाई लामा को उनके बारे में तब पता चल गया जब वह वाराणसी में एक शिव मंदिर में रह रहे थे और फिर वहां एक छोटे से कमरे में दोनों की मुलाकात हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)