देश की खबरें | ओडिशा में भारी बारिश के कारण घर क्षतिग्रस्त हुए, पुल डूबे

भुवनेश्वर, 14 सितंबर ओडिशा में बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश के चलते कोरापुट में कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए और कंधमाल जिले में 60 'कच्चे' घर नष्ट हो गए तथा पुल डूब गए। बारिश के चलते मल्कानगिरि से मोतू तक सड़क संपर्क टूट गया, जबकि बोलांगीर जिले में स्कूल बंद कर दिए गए।

आईएमडी ने शुक्रवार को और बारिश होने का अनुमान जताया है।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने कहा कि कोरापुट में 40 घरों के क्षतिग्रस्त होने और कंधमाल जिले में 63 'कच्चे' घरों के नष्ट होने की जानकारी मिली है।

बोलांगीर जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने की घोषणा की। राज्य में बोलांगीर ब्लॉक में सबसे अधिक 215 मिलीमीटर बारिश हुई।

बारिश ने मलकानगिरि, कंधमाल और बोलांगीर जिलों में तबाही मचाई।

मलकानगिरि जिले में कालीमेला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 326 पर एमवी-96 पुल डूब गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कथित तौर पर बाढ़ का पानी पुल और कई अन्य स्थानों के ऊपर पहुंच गया है, साथ ही मल्कानगिरि से मोटू तक संचार सेवाएं बाधित हुई हैं।

बारिश से कंधमाल जिले में भी सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र ने विकराल रूप धारण कर लिया है और अगले दो दिन के दौरान इसके ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ में प्रभाव दिखाने का अनुमान है।

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून भी राज्य में जोरदार रहा है, जिससे पिछले 24 घंटों में बोलांगीर और रायगढ़ा जिले में बहुत भारी बारिश हुई है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने पत्रकारों से कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश जारी रहने के कारण, राज्य में नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने पर आंतरिक इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है।"

उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)